रविवार, 13 मार्च 2016

करेंट अफेयर्स क्विज: 13 मार्च 2016

1. गुजरात के किस जिले में परमाणु ऊर्जा संयंत्र की 220 मेगावाट वाली दो इकाइयों में से एक को भारी जल के रिसाव के बाद अस्थायी आपात स्थिति घोषित कर दी गई और इकाई को बंद कर दिया गया?  

a) सूरत
b) बड़ोदा
c) अहमदाबाद
d) गांधीनगर

2. आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहयोग के लिए केंद्र सरकार ने किस समझौते पर हस्ताक्षर कर समझौते की पुष्टि को मंजूरी दी?
a) विंटेक
b) हेल्पेज
c) बिम्सटेक
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. दुबई के किस प्रमुख बंदरगाह की कंटेनर टर्मिनल प्रोजेक्‍ट्स की शेयरधारिता में प्रस्तावित परिवर्तन पर अनापत्ति को कैबिनेट ने मंजूरी दी?
a) दुबई पोर्ट ट्रस्ट
b) मेसर्स दुबई पोर्ट वर्ल्ड लिमिटेड
c) दुबई पोर्ट पोर्ट्स लिमिटेड
d) दुबई बिजनेस पोर्ट्स

4. किस तरह के अपराध से मुकाबले के लिए भारत-संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए समझौते को केबिनेट ने मंजूरी दी?
a) साइबर अपराध
b) आई टी अपराध
c) साइबर स्पेस तथा साइबर अपराध
d) आर्थिक अपराध

5. राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण ने आर्ट ऑफ लिविंग से पर्यावरण जुर्माने के 25 लाख रूपये जमा करने को कहा. शेष चार करोड़ 75 लाख रूपये की धन राशि कब तक जमा कराने के आदेश दिए हैं?
a) तीन सप्‍ताह में
b) एक वर्ष में
c) पांच सप्‍ताह में
d) तीन माह में

6. उद्योगपति विजय मल्‍या द्वारा देश से बाहर जाने पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले में किस एयरलाइंस के पूर्व अधिकारी से पूछताछ की?
a) एअर एशिया
b) इंडिगो
c) किंगफिशर
d) एअर इंडिया

7.  किन दो प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी? जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
a) असम और पश्चिम बंगाल
b) उत्तर प्रदेश और राजस्थान
c) केरल और मणिपुर
d) अरुणाचल और मिजोरम

8. उत्‍तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमरीका के संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास को उकसावे की कार्रवाई बताते हुए. किस का परीक्षण करने के आदेश दिये?
a) हाइड्रोजन बम
b) मिसाइल
c) परमाणु
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. अरब लीग ने किस शिया राजनीतिक संगठन को आतंकवादी गुट घोषित किया?
a) हिजबुल्ला
b) जैश ए मुहम्मद
c) सिमी
d) हिजाब ए हिजाब

10. इंग्लैंड बैटमिंटन चैंपियनशिप महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत की साइना नेहवाल को किस देश की खिलाड़ी ताई ज़ू यिंग (Tai Tzu Ying) ने उन्हें 15-21, 16-21 से हराया?
a) ताइवान
b) चीनी
c) जापान
d) अमेरिका

उत्तर- 1.a  2.c  3.b  4.c  5.a  6.c  7.a  8.c   9.a   10.b